Bhagalpur: प्यार को पा न सके पत्नी छोड़ गई साथ; फिर भी जिंदगी में खुश है लव गुरु मटुकनाथ!
Dec 19, 2023, 22:37 PM IST
Bhagalpur Love Guru Matuknath: साल 2006 का वो वक़्त जब पटना बीएन कॉलेज के तत्कालीन प्रोफेसर मटुकनाथ और उनकी छात्रा जुली जो उनसे 30 साल छोटी थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. और फिर दोनों एक साथ लिव इन में रहने लगे. इस बात की जानकारी जब प्रोफेसर की पत्नी को हुई तो उन्होंने दोनों पर गंभीर आरोप लगाकर प्रोफेसर से तलाक ले लिया.इसके बाद से प्रोफेसर की मुश्किलें बढ़ती गई. प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद साल 2014 में जुली ने भी प्रोफेसर का साथ छोड़कर पोर्ट ऑफ स्पेन चली गई. साल 2020 में जुली को वापस लाने प्रोफेसर पोर्ट ऑफ स्पेन भी गए. लेकिन जुली उनके साथ नहीं आई. कोरोना काल के बाद मटुकनाथ ने अपने गांव में ही स्कूल खोला और इलाके के बच्चों को पढ़ाने लगे. इलाके के लोग मटुकनाथ को लव गुरु कह कर बुलाते हैं.