Chhath Puja: रात दिन मेहनत करके हिंदुओं के लिए रक्षा कवच बनाती भागलपुर की मुस्लिम महिलाएं!
Nov 17, 2023, 17:44 PM IST
Chhath Puja in Bhagalpur: छठ महापर्व सिर्फ हिंदुओं का पर्व नहीं है. यह एक भावना है जो हर एक शख्स के दिल में बसता है, चाहे वह हिंदू हो या फिर कोई मुसलमान. छठ पर्व को एक इमोशनल फिलिंग्स की तरह महसूस किया जाता है. इस पर्व में तमाम लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसी ही एक उदाहरण बिहार के भागलपुर से सामने आई है. जहां कुछ मुस्लिम महिलाएं हिंदुओं के लिए रक्षा कवच बना रही है. जिसे आम भाषा में बद्धि माला कहा जाता है. भागलपुर के लोहापट्टी, हुसैनाबाद और नाथनगर की दर्जनों मुस्लिम महिलाएं हर साल छठ पर्व के मौके पर बद्धि की निर्माण करती हैं. देखें रिपोर्ट