Bhagalpur: बिहार पुलिस की गाड़ी अब शराबी कैदियों के सहारे, धक्का देकर पहुंचाया कोर्ट!
Feb 05, 2024, 18:13 PM IST
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में बिहार पुलिस की गाड़ी को कुछ लोग धक्का लगा रहे हैं. दरअसल ये कोई आम नागरिक नहीं है, बल्कि सभी कैदी हैं, जिसे पुलिस कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, लेकिन बीच रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कैदियों से धक्का लगवाया. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.