Bhagyashree Eid Video: सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की ईद पार्टी में पहुंचीं भाग्यश्री
Apr 23, 2023, 23:57 PM IST
Bhagyashree Eid Video: एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने परिवार संग सलमान ख़ान की बहन अर्पिता ख़ान की ईद पार्टी में शिरकत की. गोल्डन कलर की साड़ी में भाग्यश्री की ख़ूबसूरती ने हर किसी का मन मोह लिया. बढ़ती उम्र का एक्ट्रेस पर कोई असर नज़र नहीं आ रहा है. उन्हें आज भी लोग 'प्रेम की सुमन' की तरह ही प्यार करते हैं.