Video: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उतारे कपड़े, शरीर पर बनाया टैटू!
Jan 14, 2024, 19:50 PM IST
Bharat Jodo Nyay Yatra: आज से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) की शुरुआत होने जा रही है. इसकी शुरुआत मणिपुर से हो रही है. इस मौके पर हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा के समर्थकों ने इस यात्रा का समर्थन करते हुए अपने शरीर पर टैटू बनवाकर मणिपुर के लिए रवाना हो रहे हैं, उन समर्थकों में से एक समर्थक सतवीर अंतिल ने बताया कि हम भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए मणिपुर आए हैं. हम राहुल गांधी जी को बतौर प्रधानमंत्री और हरियाणा में दीपेंद्र हुड्डा को बतौर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं."