Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में लगे सचिन पालट के नारे, भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Dec 18, 2022, 17:53 PM IST
=Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच गई है. शुक्रवार को उनकी यात्रा का 13वां दिन था. इस दिन दौसा में एक बेहतरीन नजारा देखने को मिला. लंबे हुजूम के साथ यात्रा के दौरान लोगों ने सचिन पालट जिंदाबद के नारे लगाए. आपको बता दें दौसा में सचिन पायलट का अच्छा प्रभाव है. उनके पिता राजेश पायलट दौसा से लोकसभा मेंबर रह चुके हैं.