`भारतीय जनता पार्टी एक फिरका परस्त पार्टी है`- अमीनुल इस्लाम
Dec 19, 2022, 08:21 AM IST
Who is Aminul Islam: विधायक अमीनुल इस्लाम ने ज़ी मीडिया के संवाददाता शरीफ उद्दीन अहमद से बात की और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी एक फिरका परस्त पार्टी है. और उसके Back Bone में आर एस एस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,जैसे फिरका परस्त संगठन है. इसी कारण भारतीय जनता पार्टी हर रोज माइनॉरिटी और मुस्लिम समुदाय के ऊपर दबाव और जुल्म करते आ रहे हैं क्योंकि तभी आर एस एस और अन्य फिरका परस्त संगठन भारतीय जनता पार्टी के ऊपर खुश रहेंगे. जैसे कि इस सरकार के नेतृत्व में मुसलमान इलाकों में evection किया गया है. बहुत से मुसलमानों को बेघर किया गया है और अभी सुनने में आ रहा है कि 1 भत्ताडूबा मुसलमान इलाके में भी फिर से evection किया जाएगा क्योंकि एक जरूरी बात है कि असम में अभी वसुंधरा योजना के तहत सरकारी जमीन पर रह रहे लोगों को जमीन एलॉटमेंट किया जा रहा है उसी समय क्यों मुसलमान लोगों को बेघर भी किया जा रहा है सिर्फ मुस्लिम इलाकों में जला बटन किया जा रहा है. इसके अलावा और भी बहुत सारी बाते कहा अमीनुल इस्लाम ने, वीडियो देखिए...