3700 kg Khichdi: BHEL में 37 साल काम करने के बाद दी ऐसी दावत कि बन गया World Record!
Apr 29, 2023, 20:42 PM IST
3700 kg Khichdi in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नया रिकॉर्ड बना है. जहां साईं भक्तों ने 3,700 किलो खिचड़ी का भंडारा तैयार किया है, जो एक रिकॉर्ड साबित हुआ. दरअसल भोपाल में अवधपुरी इलाके में मौजूद साईं बाबा मंदिर में एक सरकारी कर्मचारी ने इस भंडारे का आयोजन किया,कर्मचारी रमेश कुमार महाजन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में पिछले 37 साल नौकरी करने के बाद रिटायर्ट हुए. इस भंडारे में करीब 15 हजार लोगों ने खाना खाई. लोगों की माने तो इस खिचड़ी को तैयार करने के लिए 380 किलो सब्जी, 350 किलो चावल और 60 किलो दाल का इस्तेमाल किया गया.