भोजपुरी एक्टर ने बेरोजगारी दूर करने के लिए बताया मोदी-योगी का फार्मूला; लोग बोले BJP के पास ही हैं ऐसे नायाब नमूने!
Nirahua on Unemployment: आज़मगढ़ के सांसद और भोजपुरी एक्टर निरहुआ (Nirahua) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) कह रहे हैं कि योगी-मोदी ने तो बेरोजगारी रोक दी है. उन्होंने तो कोई बच्चा पैदा ही नहीं किया, जो लोग बेरोजगारी की बात कर रहे हैं वो लोग क्यों 8-8 बच्चे पैदा करके बेरोजगारी को बढ़ावा दे रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.