VIDEO: भोजपुरी एक्ट्रेस ने दिखाया अपना `बेशर्म रंग`, दिखाए Hot Dance Moves
Dec 25, 2022, 14:00 PM IST
Dance on Besharm Rang: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर देशभर में भारी विवाद देखने को मिला. हालांकि कुछ एक्ट्रेस ने इस गाने पर जमकर रील्स बनाए. इन्हीं अब भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने हाल ही में इस गाने हॉट मूव्स के साथ डांस शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए.