Shipli Raj के गाने पर शिल्पी राघवानी ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
Apr 05, 2023, 08:21 AM IST
Shipli Raghwani Dance on Shipli Raj Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने वाली शिल्पी राघवानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. वे अकसर अपने इंस्टाग्राम पर अपने डांस का वीडियो शेयर करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो शिल्पी ने शेयर किया है. वीडियो में वे मोनू अलबेला और शिल्पी राज का गाना 'नाचा ये बलमुआ खेसारी स्टाइल में' पर डांस कर रही हैं. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. देखें वीडियो