16 Jawan Died: सिक्किम में खाई में ट्रक गिरने से सेना के 16 जवानों की मौत, बड़ा हादसा
Jan 04, 2023, 10:22 AM IST
North Sikkim Army Accident: नार्थ सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का ट्रक खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायल हैं. सुत्रों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब गाड़ी एक सकरे मोड़ पर मुड़ रही थी. इसके बाद गाड़ी खाई में जा गिरी. इस हादसे पर रक्षा मंत्री ने दुख जताया है. देखें वीडियो