हिंदुस्तान के मुसलमान के लिए बड़ी ख़बर, दुनियाभर में सबसे ज्यादा असर रखते हैं ये भारतीय मुस्लिम!
Dec 26, 2022, 12:25 PM IST
दुनिया के 500 MOST INFLUENTIAL MUSLIMS की फ़हरिस्त में जमीयत उलेमा ए हिंद के सद्र मौलाना महमूद मदनी का नाम शामिल किया गया है. 500 MOST INFLUENTIAL MUSLIMS की ये फ़हरिस्त जॉर्डन के दी रॉयल ऑल अल-बायत इंस्टिट्यूट फ़ोर इस्लामिक थॉट यानी रैबिट ने साल 2023 के लिए जारी की है. इस फ़हरिस्त में दुनिया भर के 500 असरतरीन मुस्लिम शख़्सियात के नाम शामिल हैं. इस फ़हरिस्त के मुताबिक़ सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल-अज़ीज़ अल-सऊद सरे फ़हरिस्त हैं. देखें दुनियाभर के सबसे ज्यादा प्रभावशाली भारतीय मुसलमान कौन-कौन है