पुंछ में पुलिस और सेना को मिली बड़ी कामयाबी, कई खतरनाक हथियार बरागद!
Dec 05, 2022, 16:40 PM IST
सीमावर्ती पुंछ जिले के सुरनकोट के नबाना गांव में पुलिस और सेना को मिली बड़ी कामयाबी. बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. जानकारी के अनुसार, पुलिस और सेना की ओर से पुंछ जिला के सुरनकोट तहसील में नबाना गांव में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की एक पनाहगाह से हथियार और गोला बारूद बरामद किए. सेना और पुलिस को आतंकियों की पनाहगाह से 1 एके 47, 1 एके 56 राइफल, एक पिस्टल और मैगजीन, पांच चीन निर्मित ग्रेनेड और 7.72 एमएम के 69 राउंड और एके राइफल की सात मैगजीन बरामद हुए हैं. अभी भी पूरे इलाके में तलाशी अभियान जारी है. देखें वीडियो