Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट आयशा खान ने `जमाल कुडू` पर किया जबरदस्त डांस; देखें Video
Feb 17, 2024, 20:57 PM IST
Ayesha Khan Dance On Jamal Kudu: आयशा खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' से काफी शोहरत हासिल हुई. जिसके बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' के 'जमाल कुडु' (Jamal Kudu) गाने पर एक साथ डांस करते हुए देखा गया. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी एक अवार्ड्स फंक्शन के दौरान इस गाने पर डांस कर चुके हैं.