BIGG BOSS की अर्चना गौतम ने एक पार्टी में दिखाई अपनी `बेशर्म` अदाएं, वीडियो वायरल
Feb 14, 2023, 16:35 PM IST
Meerut Queen Archana Gautam: बिग बॉस 16 में अपने मस्तीभरे अंदाज से सभी का दिल जीतने वाली अर्चना गौतम इस शो के अंत के बाद घर से बाहर आकर जमकर पार्टी करती हुई नजर आई. अर्चना ने अपने कुछ वीडियो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं. इसमें वो अपने सेक्सी अंदाज में फह्मान खान और शेखर सुमन के साथ डांस करती हुई दिखाई दी. देखें वीडियो.