Bihar: मालदीव से लौटा बेतिया का इंजीनियर शेख मेराज, भाजपा नेता की मेहनत ने मिलाया परिवार से!
Dec 09, 2023, 13:56 PM IST
Bihar News: नौकरी की तलाश में बिहार के बेतिया का इंजीनियर शेख मेराज मालदीव गया था. वहां उसे नौकरी के नाम पर मजदूरी करने को बोला गया जिससे वह काफी बिमार हो गया और उसे डेंगू भी हो गया. इसके बाद वह लगातार घर वापसी की कोशिश करने लगा. शेख मेराज के पिता भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल से मिले और अपने बेटे कि वतन वापसी कि गुहार लगाई दिनेश अग्रवाल ने पीएमओ ऑफिस पहुँचे जंहा से शेख मिराज कि वतन वापसी का रास्ता निकला. दिनेश अग्रवाल की मेहनत की वजह से शेख मिराज अपने घर पहुंच गए हैं.