Video: बिहार में भी है एक सुदर्शन पटनायक, रेत पर बना देता है जीवंत मूर्ति; मजदूरी कर भरता है परिवार का पेट!
May 30, 2023, 20:41 PM IST
Sudarsan Pattnaik Of Bihar: बिहार के भागलपुर का कुमोद सातवीं तक की पढ़ाई करने वाला युवा मजदूर नवगछिया में लगातार अपनी कलाकारी का जलवा बिखेर रहा है. मिट्टी से पहले गणेश फिर भगवान शिव और अब एक बार बजरंगबली के चेहरे की भव्य आकृति बनाकर लोगों को हैरान कर दिया, जिसने भी यह आकृति देखी उन्होंने दांतो तले अपनी उंगलियां दबा ली, नवगछिया थाना रोड पर भवानीपुर निवासी प्रकाश रविदास के 18 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार ने बालू की रेत पर कलाकृति बनाकर वहां के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया, इस जीवंत आकृति पर आते-जाते लोग प्रणाम कर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं, वहीं कई महिलाएं पूजा भी करती नजर आई, कुमोद मजदूरी करते हैं और जिस दिन उन्हें समय मिलता है वह अपने कला से लोगों का दिल जीत लेते हैं, इस भव्य आकृति को कुमोद ने 5 घंटे के अंदर तैयार किया है, आर्थिक स्थिति से कमजोर कुमोद का परिवार इनके मजदूरी के पैसे पर ही निर्भर है, कुमोद ने कहा कि मेरी पढ़ाई बचपन में ही छूट गई थी पापा कुछ काम नहीं करते तो मुझे ही घर चलाने के लिए मजदूरी करना पड़ता है.