Bhagalpur: पतझड़ में जैसे पेड़ से पत्ते गिरते हैं, वैसे ही 1700 करोड़ की लागत में बन रहे इस पुल का हुआ हाल!
Jun 04, 2023, 21:07 PM IST
Bridge Collapses in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर जिले में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गंगा में समा गया. इस घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद भी किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये पुल अभी बन ही रहा था, जिस वजह से इसमें अभी यातायात चालू नहीं हुई थी. इसलिए इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने इस घटना की जांच के ऑर्डर दे दिए हैं. ये पुल करीब 1700 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार, लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा एक और पुल, अगर ये पुल चालू होता तो ना जाने कितने लोग अपनी जान गवां देते, उसका जिम्मेदार कौन होता? इसका जबाव किसे के पास नहीं है. देखें वीडियो