Bihar: जातीय गणना जारी करने वाला पहला राज्य बना बिहार, मुसलमानों की हिस्सेदारी जान हो जाएंगे हैरान!
Oct 02, 2023, 20:49 PM IST
Bihar Caste Survey Report LIVE: गांधी जयंती के मौके पर बिहार देश का पहला राज्य बन गया, जिसने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस आंकड़े में अत्यंत पिछड़ा वर्ग की संख्या 36% है. वहीं Other Backword Caste (OBC) 27 फीसद है. इस गणना में सबसे ज्यादा यादव है, जिनकी संख्या 14.26 फीसद बताई गई है. ब्राह्मण की बात करें तो 3.65% और राजपूत 3.45% है. इस लिस्ट में सबसे कम 0.06 फीसद कायस्थों की बताई गई है.