Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 2024 चुनाव में निभाएंगे अहम रोल!
Apr 12, 2023, 17:42 PM IST
Nitish Kumar PM face: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की. खड़गे के घर पर हुई इस मुलाकात में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. सुत्रों का मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री को विपक्ष को एकजुट रखने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही विपक्षी दिलों को एक साथ लाने का काम भी बिहार के सीएम को मिला है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे दक्षिण भारत के बड़े नेताओं से भी बात करेंगे और समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक साथ लाने के प्रयास करेगें