Bihar: चोरी करते महिला को पकड़ा, तो जमीन पर घसीट-घसीटकर दी तालिबानी सजा; वीडियो वायरल!
Bihar Crime: बिहार के बगहा से एक वीडियो सामने आया है, जहां कुछ लोग एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि महिला गांव में लोगों के घरों में चोरी कर रही थी. कुछ लोगों ने महिला को चोरी करते पकड़ा और बंधक बना लिया. इसके बाद गांव वालों ने महिला की जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि बिहार में इस महिला को तालिबानी सजा मिली है. ये एक वायरल वीडियो है और ज़ी सलाम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.