Video: पिता तेजस्वी की गोद में दिखी कात्यायनी, बेटी को लाड कर भावुक हुए नेता
May 17, 2023, 08:57 AM IST
Tejashwi Yadav with Daughter Katyayni Video: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर हाल ही में नन्ही-मुन्नी बेटी जन्म ली है, जिसका नाम उन्होंने कात्यायनी रखा है. तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी संग एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में बेटी कात्यायनी पिता तेजस्वी की गोद में दिख रही है. ये पिता-बेटी का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. देखें वीडियो