Tejashwi Yadav Daughter Photo: सामने आईं तेजस्वी यादव के साथ बेटी की तस्वीर, खुशी से भावुक दिखें नेता
Mar 27, 2023, 21:07 PM IST
Tejashwi Yadav Becomes Father: बिहार के Deputy Minister तेजस्वी यादव के यहां बेटी का जन्म हुआ है. इसकी जानकारी बहन आचार्य ने अपने ट्विटर पर शेयर करके लोगों को दी है. ट्वीट में बेटी की पहली तस्वीर सामने आई है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि- ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. देखें तेजस्वी की ननही परी की खूबसूरत तस्वीरें.