एक साथ शख्स ने रखा नवरात्री और रमजान का व्रत, सुने बिहार के अमरदीप सिन्हा की कहानी
Apr 15, 2023, 18:07 PM IST
Hindu Muslim Brotherhood: बिहार के अमरदीप और नदीम की दोस्ती के चर्चे का विषय बनी हुई हैं. दरअसल बिहार के अमरदीप सिन्हा रमजान में रोजा रख रहे हैं और नियम से सेहरी और इफ्तार किया करते हैं. वहीं उनका दोस्त नदीम छठ पूजा का आयोजन करता है. देखें अमरदीप और उनके दोस्त नदीम की पूरी कहानी