Bihar News: बिहार के इस मंत्री ने क्यों कहा अल्लाह माफ नहीं करेगा असदुद्दीन ओवैसी को?
Aug 16, 2023, 19:04 PM IST
Jama Khan Attack on Owaisi: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खां ने एमआईएमएम (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ही समुदाय के लोगों को चुनाव लड़ाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने वाले को अल्लाह माफ नहीं करेगी. किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया में पीएम पद के बेहतर चेहरा विकास पुरुष नीतीश कुमार के अलावे दूसरा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि 2024 में पीएम की कुर्सी पर मोदी दोबारा बैठने वाले नहीं है.वहीं उन्होंने AIMIM सुप्रिमो असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि AIMIM को तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में चुनाव नहीं लड़वाते हैं सिर्फ उन्हें यूपी और बिहार नजर आता है. उन्होंने कहा कि AIMIM के लोग एक ही समाज को चुनाव लड़ाएंगे ताकि वोटों की ध्रुवीकरण हो, उन्होंने साफ तौर पर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के बगैर नाम लिए कहा कि ऐसे लोगों को खुदा भी माफ नहीं करेगा.