Video: इन चार मुस्लिम बहनों के गले में बस्ती हैं सरस्वती, भजन सुनकर भक्ति रस में डूब जाते हैं श्रद्धालु
Jul 27, 2023, 16:39 PM IST
Muslim Girls Sing Hindu Bhajan: जुलाई का महीना हिंदू और मुश्लिम दोनों धर्मो के लोगों के लिए पावन होता है. एक तरफ सावन तो दूसरी तरफ मुहर्रम पर्व है. दोनों समुदायों में उल्लास का माहौल होता है. आज हम इसी उल्लास के माहौल में और चार चांद लगाएंगे. बिहार के मोतिहारी में एक ऑटो चालक की चार बेटियां सुरीली हिन्दू धार्मित गीत और श्लोक गाती हैं. बहनों की उन सुरीली गीतों से आपको रूबरू करवाएंगे जिसे आप बहुत कम हिंदुओं के मुँह से सुनते होंगे. इस वीडियो में चारों बहने भोले बाबा की गीत गा रही हैं. देखें वीडियो