Video: भोले भक्ति में डूबी दिव्यांग शाहिस्ता, अद्भुक गीत सुनकर मंत्रमुग्ध हुए भक्त
Aug 02, 2023, 08:00 AM IST
Shahista Sings Bhagwan Shiv Bhajan: मोतिहारी में एक ऑटो रिक्शा चालक की चार बेटियां सुरीली हिन्दू धार्मिक गीत और श्लोक गाती हैं. लड़कियां भोलेबाबा, बजरंग बली की तरह-तरह की गीतें गाती हैं. उनमें से बड़ी बहन शाहिस्ता प्रवीण हैं, जो दिव्यांग होने के बावजूद मधूर गीत गाती हैं. इस वीडियो में शाहिस्ता की भोले भक्ति आपको दिखाएंगे. देखें वीडियो