Video: पांच सेकेंड से भी कम समय में गायब हो गए 5 लाख रुपये, शख्स को समझ नहीं आया कि ये हुआ क्या?
Sep 16, 2023, 18:14 PM IST
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बात की गवाही ये वीडियो साफतौर पर दे रहा है. वीडियो में एक शख्स अपने घर के बाहर अपनी बाइक लगाता है. इसके बाद वह अपने पैसों से भरा बैग को लेकर घर में दाखिल होने लगता है. तभी पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और पलक- झपकते ही पैसों से भरा बैग गायब हो जाता है. शख्स को कुछ समझ नहीं आता कि उसके साथ आखिर ये हुआ कैसे. घटना चकिया थाना क्षेत्र के कुअवा गांव रोड मोतिहारी का बताया जा रहा है.