Bihar news: बिहार के SDM ने सिखाया सबक, डंड़े से बताया कानून
Jun 24, 2022, 16:28 PM IST
Bihar news: Bihar's SDM taught a lesson, told the law with a stick बिहार में पुलिस को लेकर अक्सर सवाल होता है कि बिहार की पुलिस शासन प्रशासन को ठीक करने में जी जान लगा देती है लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जहां एक SDM ने लोगों को ठीक करने के लिए डंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं जी हां आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दो युवक बाइक से जा रहे थे लेकिन उन दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहनना था फिर क्या था SDM साहब ने दोनों को डंडे का ऐ्सा मजा चखाया कि वह जिंदगी भर नहीं भूल सकते आप भी देखें वीडियो