Video: बिहार के सरकारी स्कूल में महिला टीचरों के बीच चले लात और घूसे; क्लास रूम का झगड़ा पहुंचा खेत में!
Sat, 27 May 2023-12:51 pm,
Patna women Teacher Fight in School: बिहार की राजधानी पटना से एक वीडियो सामने आ रहा है. जहां एक सरकारी स्कूल अखाड़ा का रूप लेता नजर आया. दरअसल सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक किसी निजी मामले में अपने प्रधानाध्यापक से ही लड़ गई. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि महिलाएं लड़ते-लड़ते स्कूल से निकलकर खेतों तक पहुंच गई. खेतों में महिलाओं ने गन्ने से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इन तमाम घटनाओं को स्कूल के बच्चे देख रहे थे लेकिन उन महिला शिक्षकों को इस बार का जरा भी अंदाजा नहीं था. देखें वीडियो