Bihar: जिसे मिली शराब पर रोक लगाने की जिम्मेदारी, पार्टियों में वही छलका रहे हैं जाम पर जाम!
Dec 07, 2023, 13:15 PM IST
Begusarai News: बिहार में शराबबंदी के बीच जिन पुलिस अधिकारियों को शराबबंदी पर रोक लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. वही पुलिस पदाधिकारी की बेटी के शगुन तिलक समारोह में ना सिर्फ जाम छलका बल्कि रातभर लोग नशे में झुमते नजर आए. इस मौके पर लोगों का मनोरंजन करने के लिए बार-बालाओं का भी इंतेजाम किया गया था. जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आ रही है. इससे पहले भी कई पुलिस अधिकारियों को शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया है. देखें वीडियो