Video: बिहार के शिक्षक कर रहे हैं `समान काम समान वेतन` के लिए संघर्ष!
Aug 13, 2023, 10:59 AM IST
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में शारीरिक शिक्षकों ने समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी की मांग को लेकर जेडीयू कार्यालय का घेराव किया, शिक्षकों की मांग है कि हमलोग आम शिक्षकों की तरह ही काम करते हैं लेकिन हमें सिर्फ 8 हजार रुपये वेतन के रुप में मिलता है. शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि हमारी मांगे पूरे करें और हमें समान काम समान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा दें.