Bihar: 15 घंटे बाद शुरू हुई बगहा में रेल सेवा, लोगों ने ली राहत की सांस!
Mar 20, 2024, 20:25 PM IST
Bihar Train Derail: बिहार के बगहा में सेना की स्पेशल मालगाड़ी शिफ्टिंग के दौरान डिरेल हो गईं थी. इस घटना में दो बोग्गियां पटरी से नीचे उतर गई, जिसके चलते करीब 15 घंटे तक रेल सेवा बाधित रही. ख़राब मौसम और तेज़ बारिश की वजह से ट्रेन को पटरी से हटाने में काफी मेहनत लगी. बाकी ट्रेनों को भी काफी देर तक रुकना पड़ा.करीब 15 घंटों के बाद ट्रेन की बोगियों को पटरी से हटाया गया और फिर बाकी ट्रेनें को वहां से रवाना किया गया, जिसके बाद रेल अधिकारियों और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने राहत की सांस ली.