Bihar viral video: बिहार के हॉस्पिटल में डाक्टर की जगह कुत्ता कर रहा आराम
Jul 22, 2022, 22:43 PM IST
Bihar viral video: Dog is resting in place of doctor in Bihar hospital मोतीहारी के सुगौली पीएचसी के ओपीडी के रूम में जहां मरीजों का इलाज होता है. उसी रूम में और उसी टेबल पर एक कुत्ता बैठ कर निर्देश दे रहा है, और आराम फरमा रहा है. पीएचसी के स्टाफ की लापरवाही का सबूत देता हुआ है यह कुत्ता, मरीज परेशान है. लेकिन उसको पूछने वाला कोई नहीं है. ड्यूटी पर तैनात कर्मी अगर रहता तो कुत्ता मेज पर बैठकर आराम नहीं फरमा रहा होता. इससे स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे लोगों की लापरवाही साफ नजर आ रही है. यदि कुत्ता किसी मरीज या किसी परिजन को काट लेता तो क्या होता. उसका भी इलाज अलग से करना होता. स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था की भारी कमी नजर आ रही है. वही बारिश में बिहार सरकार अस्पताल के कैम्पस में भरा हुआ पानी, रोगी मरीज़ का आना जाने में हो रहा परेशानी. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की ओपीडी तीन बजे बंद हो जाता है लेकीन सवाल ये है की तीन बजे तक ओपीडी बंद नही हुआ था और कुता आराम कर रहा था वहां कोई गार्ड भी मौजूद नहीं थे, कैम्पस में पानी हटाने व्यवस्था किया जा रहा है.