Video: खुद की गलती पर बाइक वाले को पीटता दिखा फैमिली मैन, बेटी रो रोकर मनाती रही बाप को!
Fight on the Road: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स गलत साइड पर अपनी स्कूटी चला रहा था. उसको ऐसा करते देख एक बाइक वाले ने उसे टोका तो स्कूटी वाला काफी भड़क गया. स्कूटी वाले ने पहले तो उस बाइक वाले को जमकर सुनाया उसके बाद उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी. दोनों की बहस को देखते हुए आसपास के लोगों ने दोनों को समझाया और अलग किया. देखें वीडियो