Viral Video: बीच सड़क पर बिजली की तार में लिपट कर तड़प रहा था बाइक सवार;`मौलाना` ने बचाई जान!
Mar 21, 2023, 15:07 PM IST
Bike Rider Wrapped in electric wire: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बाइक सवार अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था. तभी रास्तें में बिजली के तार की चपेट में आने से वह गिर जाता है. उसकी पत्नी काफी दूर जाकर गिरती है. लेकिन वहां से गुजर रहे कुछ मुस्लिम शख्स ने उस इंसान की मदद करने की कोशिश की और अपनी जान पर खेलकर उससे बिजली के तार से अलग किया. फिलहाल वह शख्स अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है.