Mosque In London: अरबपति बिजनेसमैन आसिफ अजीज लंदन में बना रहे भव्य मस्जिद, 390 लोग पढ़ सकेंगे नमाज
Aug 01, 2023, 13:21 PM IST
Mosque In London: क्राइटेरियन कैपिटल के मालिक और यूके के सातवें सबसे अमीर मुसलमान आसिफ अजीज लंदन के सबसे मशहूर कॉम्प्लेक्स को एक मस्जिद में तब्दील करने की तैयारी कर रहे हैं. आसिफ को दो महीने पहले ट्रोकैडेरो में तीन मंजिला मस्जिद बनाने की मंजूरी मिली थी. देखें पूरा मामला