रांची में बर्ड फ्लू ने मचाया आतंक, 4,000 से ज्यादा पक्षियों को किया गया डंप!
Bird Flu in Jharkhand: झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू फैलने से 4000 से ज्यादा पक्षियों को दफनाया गया है. इसके अलावा कई हजार अंड़ों को भी डंप करने का काम जारी है. इस मामले में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि "रांची के होटवार में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद एपिसेंटर के 1 किलोमीटर की रेंज में सभी तरह के पक्षियों की खरीदारी और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इलाके के सभी घरों में भी सर्वे किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुग्रह राशि सभी पक्षियों के मालिकों को उपलब्ध कराई जा रही है."