Video: पियानो के साथ चिड़िया ने गाया सुरीला गाना, सुनकर यूजर हुए हैरान
Apr 09, 2023, 12:49 PM IST
Bird Viral Video: सोशल मीडिया पर चिड़िया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स पियानो बजा रहा है. इसी दौरान उनके साथ बैठी चिड़िया सुरीली आवाज निकाल रही है. वीडियो देख कर कई यूजर हैरान हैं. खास बात यह है कि चिड़िया पियानो की धुन से धुन मिला रही है. आप भी देखें वायरल वीडियो.