Bird Viral Video: बर्फिले पाइप पर फंसा पक्षी, शख्स ने गर्म हाथों से छूकर दिलाई आजादी!
Jan 16, 2023, 09:50 AM IST
Viral Video: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पर एक चीड़िया का वीडियो शेयर किया है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक चीड़िया का पंजा बर्फिली पाइप पर फंस जाता है और छोटी चीड़िया बेबस होकर पंख फड़फड़ाने लगती है. चीड़िया को फड़फड़ाते देख एक अजनबी गर्म हाथों से उसे छू कर उसकी मदद करता है. वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. देखें वीडियो