उड़ते-उड़ते थक गए तो फ्लाइट के सफर पर निकल पड़े चिड़िया-मैना, वीडियो वायरल!
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिड़िया-मैना फ्लाइट के डक्टेड फैन पर सफर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि "सिर्फ आम आदमी ही फ्लाइट के मजे क्यों लें, इन्हें भी तो अमीरों वाली फील होनी चाहिए". चिड़िया-मैना बड़े मजे से बारिश के मौसम में फ्लाइट पर घूमते नजर आ रहे हैं, देखें वीडियो