Video: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भावुक हुए शाहनवाज हुसैन, कहा मेरे लिए उन्होंने वोट मांगा था!
Dec 26, 2023, 08:49 AM IST
Birth Anniversary of Atal Bihari Vajpayee: युगपुरुष अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को लेकर आज देशभर में भाजपा कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद कर रही है. इसी कड़ी में भागलपुर में भाजपा की ओर से पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन समेत कई भाजपा नेता शामिल हुए. उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं अटल जी के कैबिनेट का सदस्य रहा हूँ उन्होंने भागलपुर में मेरे लिए पत्र के माध्यम से वोट भी मांगा था. वो हमारे आदर्श हैं.