Uttar Pradesh: गलत काउंटिंग करके भाजपा प्रत्याशी को जिताया तो किन्नरों ने उतार दिए अपने कपड़े, रिकाउंटिंग में पलटा खेल!
May 15, 2023, 18:51 PM IST
Mughalsarai News: उत्तरप्रदेश के मुगलसराय से एक खबर सामने आ रही है, जहां कुछ किन्नर समुदाय के कुछ लोग पुलिस के खिलाफ कपड़े उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल किन्नरों का आरोप है कि सोनू किन्नर की जीत के बजाय भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए कांउटिंग में हेराफेरा की गई है. सोनू किन्नर को 138 वोटों से हारा हुआ दिखाया गया है, और प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी मालती देवी की जीत की घोषणा कर दी. लेकिन जब किन्नरों के विरोध के बाद रिकाउंटिंग हुआ तो सोनू किन्नर 397 वोट से विजयी घोषित की गई.