अधीर रंजन चौधरी के `राष्ट्रपत्नी` वाले बयान पर भड़की बीजेपी, जानें पूरा मामला

Jul 29, 2022, 18:11 PM IST

BJP furious over Adhir Ranjan Chowdhury's statement about his wife, know the whole matter aaz कांग्रेस लीडर अधीर रंजन चौधरी एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर है, और इस बार वजह है. वो मुतनाज़ा बयान, जो सद्र ए जम्हूरिया के लिए इस्तेमाल किया गया. दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति के लिए 'राष्ट्रपत्नी' लफ्ज़ का इस्तेमाल कर दिया. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर है. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अधीर अपने बयानों के तीर से विवादों में रह चुके हैं. आपको याद होगा, राहुल गांधी के नेपाल टूर को लेकर जब बीजेपी ने सवाल उठाया था, तब अधीर रंजन ने कहा था. कि पीएम मोदी ने 13000 करोड़ रुपए के दो प्लेन खरीदे हैं. उस प्लेन में स्विमिंग पूल है. और वो उसी में नहाते-नहाते दूसरे मुल्क जाते हैं, और वहां भाषण देकर वापस आ जाते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link