बीजेपी नेता अजय चंद्राकर हेलमेट पहनकर पहुंचे भाषण देने, वीडियो हुआ वायरल!
Dec 21, 2022, 16:12 PM IST
Ajay Chandrakar Video: बीजेपी नेता अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar) अपने भाषण के साथ साथ अपनी हरकतों के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार वह मंच पर क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले हेलमेट पहनकर भाषण देने पहुंच गए, जब लोगों ने पुछा तो पता चला कि वह हमले के डर से हेलमेट लगाकर आए हैं, आपको बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा नेता की रैली में कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसके बाद से भाजपा नेताओं में एक डर का माहौल बना हुआ है. अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लोगों को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ को बचाना है तो कांग्रेस को भगाना पड़ेगा!