Uttarakhand: जमीन-जगह ना ही सोना-चांदी, भाजपा नेता ने खरीद लिया पूरा इलाका; जानें क्या है पूरा मामला?
Oct 18, 2023, 23:54 PM IST
Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बीजेपी नेता किन्नर रजनी रावत (Rajni Rawat) एक महिला से पूरा इलाका खरीदने की बात कर रही है. रजनी रावत ने उस महिला को ढाई करोड़ रुपए दिए और पूरा इलाका अपने नाम कर दिया. इसके साथ ही महिला घोषणा कर रही है कि उसने अपना इलाका ढाई करोड़ रुपए में रजनी रावत को बेच दिया है. वीडियो वायरल होते ही अब इसमें राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस का कहना है कि रजनी रावत बीजेपी नेता है और इतना सारा कैश का लेन-देन करने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.