रिचा चड्डा के बयान पर भड़के बीजेपी नेता राम कदम, कहा हाथ जोड़कर मांगे माफी!
Nov 24, 2022, 17:24 PM IST
Richa Chadha's comment on Galwan draws: बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्डा (Richa Chadha) ने भारतीय सेना को कलवान के बारे में विवादित ट्वीट करके फिर एक बार सुर्खियों में रहने की कोशिश की है. बीजेपी ने रिचा चड्ढा की आलोचना की है. बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने कहा है कि एयर कंडीशन में बैठकर सेना के बारे में बोलने वाले इस अभिनेत्री को हाथ जोड़कर सबके सामने माफी भी मांगनी चाहिए.