Chacha Chaudhary: इंदौर के बजरबट्टू सम्मेलन में भाजपा का ये नेता नजर आया `चाचा चौधरी` के वेशभूषा में!
Mar 12, 2023, 19:35 PM IST
Chacha Chaudhary in Indore: पिछले 25 सालों से होली के चौथे दिन इंदौर में बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है. इस बजरबट्टू सम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. इंदौर के लोगों की माने तो बजरबट्टू पहाड़ी गधे को कहा जाता है. इस दौरान सेठ चुन्नीलाल धर्मशाला खूजरी बाजरा से एक शोभायात्रा निकाली जाती है, जिसमें इस बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चाचा चौधरी के रूप में नजर आए, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, विजयवर्गीय का साथ देने के लिए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती साबू के वेश में नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.