चंद्रशेखर के नमाज की पहल करने पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा अपने घर में पढ़वाओ नमाज!
BJP MLA Attack Chandrashekhar on Namaz: बिजनौर में नगीना सांसद और बीजेपी विधायक में छिड़ी जुबानी जंग, चंद्रशेखर के नमाज और कावड़ को लेकर बयान पर बीजेपी विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि मुसलमानों से अगर इतनी हमदर्दी है तो अपने घर नमाज पढ़वाओ, सड़क पर हम नमाज नहीं पढ़ने देंगे.